अपने ब्लॉग को बनाएं क्रोम फ्रेंडली

नए ब्लागरों ने इस समस्या का सामना जरुर किया होगा.
जब गूगल क्रोम का उपयोग करके कोई नई पोस्ट की जाती है या उसमे किसी अन्य पोस्ट को खोला जाता है तो अक्षरों की जगह पॉइंट दिखाई देते है.
तो आइये जानते है-इस समस्या का हल.
अपने ब्लाग को क्रोम फ्रेंडली बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें, उसके पश्चात आपके ब्लाग को इस समस्या से निजात मिल जाएगी
अधिक पढ़ने के लिए नीचे अधिक पढ़ें पर क्लिक करें
अपने ब्लॉग के Templet designer में जाए और Advanced पर क्लिक करे.
अब Body text, Post title आदि पर क्लिक कर सब जगह फॉण्ट को default की जगह Trebuchet कर दे.
अब इस प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी.
क्या ये पोस्ट आपके लिए लाभदायक रही?
यदि हाँ तो ब्लॉग फ़ॉलो कीजिये ना.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गोडाण

डस्ट स्टॉर्म

फौजी जो था जुनूनी खोजी